'हर फ़िक्र को धुएं में उड़ाता चला गया': अंबाला कैंट से 545 वोटों से पीछे चल रहे भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने गाया गाना

By रुस्तम राणा | Updated: October 8, 2024 12:52 IST2024-10-08T12:47:56+5:302024-10-08T12:52:03+5:30

Ambala Cantt. Elections Results 2024: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज करीब 545 वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट से निर्दलीय महिला उम्मीदवार चित्रा सरवारा आगे हैं। 

haryana assembly results 2024 BJP candidate Anil Vij, who is trailing by 545 votes from Ambala Cantt, sang a song | 'हर फ़िक्र को धुएं में उड़ाता चला गया': अंबाला कैंट से 545 वोटों से पीछे चल रहे भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने गाया गाना

'हर फ़िक्र को धुएं में उड़ाता चला गया': अंबाला कैंट से 545 वोटों से पीछे चल रहे भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने गाया गाना

Haryana Elections Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूझान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में आ रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी बहुमत के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। ऐसे में कमोबेश यही स्थिति रही तो भाजपा राज्य की सत्ता में हैट्रिक लगा देगी। हालांकि इस बीच अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज करीब 545 वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट से निर्दलीय महिला उम्मीदवार चित्रा सरवारा आगे हैं। 

रुझान को लेकर भाजपा के कद्दावर नेता ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी...कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है। ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं..."

एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जैसा हमने सोचा था वैसे ही नतीजे आ रहे हैं, कांग्रेस को हरियाणा की जनता अच्छी तरह सबक सिखाती नजर आ रही है... कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं जो हुड्डा को हारते देखना चाहते थे और वे ही पटाखे फोड़ रहे थे।" वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने खास अंदाज में उन्होंने बॉलीवुड का प्रसिद्ध गीत हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया। 

आपको बता दें कि राज्य में 90 सीटों के लिए 5 अक्तूबर को वोटिंग आयोजित की गई थी और आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी एक्जिट पोल के अनुमान के ठीक विपरीत राज्य में तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। 

Web Title: haryana assembly results 2024 BJP candidate Anil Vij, who is trailing by 545 votes from Ambala Cantt, sang a song

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे