हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। इन चुनावों में सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में सत्तारूढ़ बीजेपी की नजरें फिर से सत्ता में वापसी पर हैं।
पिछले साल इंडियन नेशनल लोकदल से अलग होकर अपनी नई पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का गठन करने वाले दुष्यंत चौटाला ने भी सिरसा में परिवार संग वोट डाला।
दुष्यंत चौटाला अनोखे अंदाज में परिवार संग वोट डालने पहुंचे। वह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर से मतदान करने पहुंचे।
कौन हैं दुष्यंत चौटाला
3 अप्रैल 1988 को हिसार में जन्मे दुष्यंत पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते और पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के परपोते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में वह हिसार सीट से कुलदीप बिश्नोई को हराकर सबसे युवा सांसद बने थे। दिसंबर 2018 में लोकदल से निकाले जाने के बाद उन्होंने जेजेपी नाम अपनी अलग पार्टी का गठन किया।
हरियाणा में बीजेपी की नजरें सत्ता में वापसी पर
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनावों में 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों कांग्रेस, आईएनएलडी और जेजेपी के बीच है।
हरियाणा में 1.83 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 85 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जो 19578 बूथों पर अपना मतदान करेंगे।
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में यहां 76.54 फीसदी मतदान हुआ। उन चुनावों में बीजेपी ने 47 जबकि कांग्रेस ने 15 और लोकदल ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी।