हरियाणाः सोनीपत में 20 की मौत, पुलिस को नकली शराब पीने का शक

By भाषा | Updated: November 4, 2020 20:59 IST2020-11-04T20:59:05+5:302020-11-04T20:59:05+5:30

Haryana: 20 killed in Sonipat, police suspected of drinking spurious liquor | हरियाणाः सोनीपत में 20 की मौत, पुलिस को नकली शराब पीने का शक

हरियाणाः सोनीपत में 20 की मौत, पुलिस को नकली शराब पीने का शक

चंडीगढ़, चार नवंबर हरियाणा के सोनीपत शहर के अलग अलग चार इलाकों में बीते तीन दिनों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस को शक है कि इन मौतों का कारण नकली शराब हो सकती है।

सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, " पिछले तीन दिनों में करीब 20 लोगों की मौत हुई है.... मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है। बहरहाल, पुलिस ने चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। "

उन्होंने कहा, " हम चार शवों की विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।"

डीएसपी ने बताया, " हमें शक है कि ये मौतें नकली शराब पीने के कारण हो सकती हैं।"

सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य मौत और उसके संभावित कारण के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ये मौतें मयूह विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी में हुई हैं।

Web Title: Haryana: 20 killed in Sonipat, police suspected of drinking spurious liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे