हर्षवर्धन ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए उप राज्यपाल को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: February 24, 2021 20:27 IST2021-02-24T20:27:05+5:302021-02-24T20:27:05+5:30

Harshvardhan wrote a letter to the Lieutenant Governor for the reconstruction of Hanuman Temple at Chandni Chowk | हर्षवर्धन ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए उप राज्यपाल को पत्र लिखा

हर्षवर्धन ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए उप राज्यपाल को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, 24 फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से जनवरी में चांदनी चौक में निगम प्राधिकारों द्वारा ढहाए गए हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

हर्षवर्धन चांदनी चौक से लोकसभा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि कारोबारियों समेत कई लोगों ने मुख्य चांदनी चौक के किनारे मंदिर का पुनर्निर्माण कराने के लिए उनसे संपर्क किया है।

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा चलायी जा रही चांदनी चौक की सौंदर्यीकरण परियोजना के लिए अदालत के आदेश के बाद चांदनी चौक में कूचा महाजनी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को ढहा दिया गया था।

मुख्य चांदनी चौक में एक स्थान पर 18 फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों ने हनुमान का स्टील का एक मंदिर रख दिया।

केंद्रीय मंत्री ने 21 जनवरी को भेजे अपने पत्र में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुराने मंदिर के पास मंदिर का पुनर्निर्माण कराना चाहिए। वहां पर एक ट्रांसफॉर्मर है और वहां पर जगह है जहां इसका पुनर्निर्माण कराया जा सकता है।’’

बहरहाल, पीडब्ल्यूडी ने स्टील का ढांचा रखने के संबंध में पुलिस में एक शिकायत देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यह सौंदर्यीकरण कार्य में बड़ा अवरोधक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harshvardhan wrote a letter to the Lieutenant Governor for the reconstruction of Hanuman Temple at Chandni Chowk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे