लाइव न्यूज़ :

हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास पर ध्यान देने को कहा

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:32 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आठ जनवरी को होने वाले दूसरे राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास के लिए बृहस्पतिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधन सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों से इसकी गहरी निगरानी करने और व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए कहा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूर्वाभ्यास 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

हर्षवर्धन ने पूर्वाभ्यास की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बातचीत की।

मंत्रालय ने कहा, "कोविड​​-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का उद्देश्य वास्तविक टीकाकरण कार्यक्रम का अभ्यास करना है।"

लाभार्थी पंजीकरण, माइक्रोप्लानिंग और नियोजित सत्र स्थल पर टीकाकरण सहित टीकाकरण अभियान की पूरी योजना का परीक्षण जिला कलेक्टर या जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में किया जाएगा।

इस अभ्यास में राज्य, जिला, प्रखंड और अस्पताल स्तर के अधिकारियों को कोविड​​-19 टीकाकरण के सभी पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा, "यह गतिविधि टीकाकरण के नियोजन, कार्यान्वयन और सूचना तंत्रों के बीच की कड़ी को मजबूत करने, वास्तविक कार्यान्वयन से पहले किसी भी चुनौतियों की पहचान करने और टीकाकरण अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सभी स्तरों पर कार्यक्रम प्रबंधकों को विश्वास प्रदान करने में मदद करेगी।"

बयान में कहा गया है कि हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे कल के राष्ट्रीय पूर्वाभ्यास की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करें और विशेष ध्यान दें और कोविड-19 वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभाव क्षमता के बारे में अफवाहों और भ्रामक अभियानों के प्रति सतर्क रहें।

उन्होंने टीके के दुष्प्रभावों के बारे में सोशल मीडिया पर आईं अफवाहों को खारिज करते हुए लोगों को इससे सतर्क रहने की अपील की।

उन्होंने कोविड-19 टीके को लेकर सही जानकारी फैलाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से विभिन्न हितधारकों और युवाओं के साथ काम करने का आग्रह किया ताकि अफवाहों और अविश्वास को दूर किया जा सके।

हर्षवर्धन शुक्रवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे।

मंत्रालय ने कहा, "अपनी यात्रा के दौरान, डॉ. हर्षवर्धन व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा करेंगे और निर्धारित स्थल पर टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के संचालन का निरीक्षण करेंगे।"

वह चेन्नई के सरकारी जनरल अस्पताल के टीकाकरण सत्र स्थल का दौरा करेंगे और उसके बाद सरकारी ओमांदूरार अस्पताल जाएंगे। दोपहर बाद वह पेरियामेडु में जनरल मेडिकल स्टोर डिपो (जीएमएसडी) के संक्षिप्त दौरे के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल के निजी टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे।

पेरियामेडु स्थित जीएमएसडी चार राष्ट्रीय टीका भंडारण केंद्रों में से एक है, अन्य तीन मुंबई, कोलकाता और करनाल में हैं।

उसके बाद, हर्षवर्धन चेंगलपट्टू के टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे। वह इन स्थलों का निरीक्षण करने के बाद चेंगलपट्टू में हिंदुस्तान बायो-टेक लिमिटेड परिसर का दौरा करेंगे।

हर्षवर्धन ने जमीन पर काम करने वाले अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के अथक परिश्रम के लिए उनकी सराहना की।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी और मजबूत नेतृत्व ने यह सुनिश्चित किया है कि भारत न केवल दुनिया में सबसे अधिक रिकवरी दर वाला देश बना गया है, बल्कि दूसरे देशों के लिए आशा की किरण भी है जो महामारी से निपटने के लिए भारत के एन95 मास्क, पीपीई किट के निर्यात पर निर्भर हैं।

हर्षवर्धन ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों और चिकित्सा समुदाय सहित विभिन्न हितधारकों द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में आगामी टीकाकरण अभियान पर विस्तृत दिशा-निर्देशों को तैयार करने टीका देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए लगातार काम किया है।

उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने देश के लिए दो टीके विकसित करने के लिए अथक परिश्रम किया है, जिन्हें हाल ही में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटACC U-19 Asia Cup: 26 गेंद, 50 रन, 5 चौके और 3 छक्के?, एक और तोड़फोड़ प्रदर्शन, मलेशिया ने खिलाफ कमाल की पारी

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल की नीलामी? जानें यहां

क्राइम अलर्टरात 2 बजे गोलीबारी, 2 भाई 31 वर्षीय फैजल और 33 वर्षीय नदीम को गोलियों से भूना, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

भारत अधिक खबरें

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतENG VS AUS Ashes 2025-26: तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ कप्तान नहीं, कमिंस संभालेंगे कमान, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम