हरजिंदर सिंह धामी एसजीपीसी के नए अध्यक्ष बने

By भाषा | Updated: November 29, 2021 23:37 IST2021-11-29T23:37:28+5:302021-11-29T23:37:28+5:30

Harjinder Singh Dhami appointed as new SGPC President | हरजिंदर सिंह धामी एसजीपीसी के नए अध्यक्ष बने

हरजिंदर सिंह धामी एसजीपीसी के नए अध्यक्ष बने

अमृतसर, 29 नवंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के मानद मुख्य सचिव हरजिंदर सिंह धामी को सोमवार को सिखों के शीर्ष धार्मिक संगठन का अध्यक्ष घोषित किया गया। धामी ने बीबी जागीर कौर का स्थान लिया है।

शिरोमणि अकाली दल ने कौर को कपूरथला जिले की भोलाथ विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बादल परिवार के करीबी धामी होशियारपुर जिले के श्याम चौरासी खंड से एसजीपीसी के सदस्य हैं।

अमृतसर में तेजा सिंह समुंद्री हॉल में एसजीपीसी की वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह भिट्टेवाड और अन्य सदस्य हरविंदर सिंह खालसा ने अध्यक्ष पद के लिए धामी का नाम प्रस्तावित किया। वहीं, विपक्षी खेमे के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए गुप्त मतदान की मांग उठायी।

विपक्षी खेमे ने एसजीपीसी अध्यक्ष पद के लिए मिट्ठू सिंह का नाम प्रस्तावित किया। बाद में धामी को 122 वोट मिले जबकि सिंह को 19 वोट मिले।

वहीं, करनैल सिंह पंजोली को एसजीपीसी का महासचिव चुना गया। पंजोली को 112 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गुरप्रीत सिंह को 21 वोट मिले और एक वोट खारिज कर दिया गया। रघुजीत सिंह विर्क को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सुरेंद्र सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। एसजीपीसी आमसभा सत्र के दौरान 11 सदस्यीय कार्यकारी समिति का चयन किया गया।

एसजीपीसी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद धामी ने हंगामेदार स्थिति का हवाला देते हुए कहा, '' एसजीपीसी के आमसभा सत्र का एक प्रोटोकॉल और आचार संहिता है। दुर्भाग्यवश, कुछ विपक्षी सदस्य गुरु साहिब का सम्मान भूल गए और हंगामा किया। हम गुरु साहिब की मौजूदगी में मर्यादा का उल्लंघन किए जाने की निंदा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harjinder Singh Dhami appointed as new SGPC President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे