हापुड़ : रुपये के विवाद में भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: November 7, 2021 19:40 IST2021-11-07T19:40:32+5:302021-11-07T19:40:32+5:30

Hapur: Brother shot and killed brother in dispute over money | हापुड़ : रुपये के विवाद में भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या की

हापुड़ : रुपये के विवाद में भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या की

हापुड़ (उप्र), सात नवंबर हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र में रुपयों की लेनदेन के विवाद में भाई द्वारा ही भाई की गोली मारकर हत्या काम मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार धौलाना थाना क्षेत्र के बझेड़ा कला गांव में फरमान व रिश्तें के भाई मारूफ का जमीन व रुपयों की लेन देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गई और गोलीबारी शुरू हुई गई।

सूत्रों ने बताया कि गोली लगने से फरमान (33) घायल हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज के मेरठ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिलखुवा पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) तेजपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और तीन पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hapur: Brother shot and killed brother in dispute over money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे