Happy Dussehra 2023: गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव पर कुछ यूं दिखे सीएम योगी, नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू की गूंज, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 24, 2023 16:03 IST2023-10-24T16:02:19+5:302023-10-24T16:03:28+5:30
Happy Dussehra 2023: गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ के रूप में भगवान शिव के अवतार) को समर्पित एक विशेष पूजा के साथ हुई।

photo-ani
Happy Dussehra 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रीनाथ जी की विशेष पूजा से हुई गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव की शुरुआत की गई। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी उत्सव की शुरुआत मंगलवार सुबह श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ के रूप में भगवान शिव के अवतार) को समर्पित एक विशेष पूजा के साथ हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर की पोशाक पहनकर परंपरा का पालन करते हुए श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी की पूजा के बाद मंदिर में सभी देवताओं के लिए एक विशेष पूजा-अर्चना भी की।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath performs aarti as he offers prayers at Gorakhnath temple in Gorakhpur.#Dussehrapic.twitter.com/4zKbVy7G6j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2023
इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ जी और मंदिर में सभी देव प्रतिमाओं की परिक्रमा की तथा राज्य के लोगों की भलाई एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में नाथ संप्रदाय के पारंपरिक वाद्ययंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट और डमरू की गूंज रही। इससे माहौल भक्तिमय हो गया।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी के दौरान विशेष पूजा की प्रक्रिया के एक भाग के रूप में गौ-सेवा भी की। उन्होंने गाय को तिलक लगाया और घास, गुड़ तथा अन्य प्रसाद खिलाते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इसने बताया कि गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर की भी पूजा की और इसमें मौजूद मछलियों को दाना खिलाया।