हनुमानगढ़ डकैती मामला : सात आरोपी गिरफ्तार, तीन करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण बरामद

By भाषा | Updated: March 26, 2021 22:06 IST2021-03-26T22:06:53+5:302021-03-26T22:06:53+5:30

Hanumangarh dacoity case: seven accused arrested, gold jewelery worth Rs 3 crore seized | हनुमानगढ़ डकैती मामला : सात आरोपी गिरफ्तार, तीन करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण बरामद

हनुमानगढ़ डकैती मामला : सात आरोपी गिरफ्तार, तीन करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण बरामद

जयपुर, 26 मार्च राजस्थान पुलिस ने हनुमानगढ़ टाउन स्थित मण्णपुरम फाइनेंस कंपनी की शाखा में हुई डकैती मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी, लगभग तीन करोड़ रूपये मूल्य के सोने के आभूषण बरामद किए हैं।

हनुमानगढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में आरोपी मदन लाल सोनी (26), पवन कुमार जाट (22), संजय सिंह राजपूत (26), सोनू कुम्हार (21), डिप्टी उर्फ अनमोल मेघवाल (21), भीमसैन मेघवाल (21) व सुभाष जाट (29) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 15 मार्च की दोपहर हनुमानगढ़ टाउन स्थित मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की शाखा में तीन नकाबपोश आरोपी घुसे और अधिकारी व कर्मचारियों को हथियारों की नोंक पर धमकाकर कंपनी की तिजोरी से करीब 6136.87 ग्राम सोने के आभूषण व एक लाख सात हजार 951 रूपये नगद लूटकर फरार हो गए।

जैन ने बताया कि विशेष टीम ने साइबर टीम के सहयोग से 20 मार्च को वारदात का खुलासा कर इस डकैती के 'मास्टर माइंड' पूर्व सहायक मैनेजर संजय सिंह व अन्य मदन लाल सोनी तथा पवन कुमार जाट को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ के बाद बाकी लोगों की गिरफ्तारी हुई।

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों से 1.0390 लाख रूपये नगद, करीब तीन करोड़ रूपये मूल्य के सोने के आभूषण जिनका वजन 4.862 किलोग्राम है तथा एक देसी तमंचा, छह कारतूस, एक एयरगन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hanumangarh dacoity case: seven accused arrested, gold jewelery worth Rs 3 crore seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे