इंदौर में वरिष्ठ भाजपा नेता के घर हथियाबंद बदमाशों ने बोला हमला

By भाषा | Updated: November 16, 2020 22:36 IST2020-11-16T22:36:27+5:302020-11-16T22:36:27+5:30

Handicapped miscreants attacked home of senior BJP leader in Indore | इंदौर में वरिष्ठ भाजपा नेता के घर हथियाबंद बदमाशों ने बोला हमला

इंदौर में वरिष्ठ भाजपा नेता के घर हथियाबंद बदमाशों ने बोला हमला

इंदौर (मध्यप्रदेश), 16 नवंबर सनसनीखेज घटनाक्रम में करीब 40 हथियारबंद बदमाशों ने यहां वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर पर सोमवार शाम अचानक हमला बोलते हुए तोड़-फोड़ की।

मौके पर पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि ये बदमाश धन के लेन-देन के विवाद में अयाज गुड्डू नाम के व्यक्ति की तलाश में आए थे जो दीपावली के अवसर पर नेमा के जंगमपुरा स्थित घर उनसे मिलने आया था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है।

नेमा, भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि लाठी-डंडों, चाकुओं और तलवारों से लैस बदमाशों ने उनके घर के बाहर एक व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल कर दिया जिसे अस्पताल भेजा गया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि बदमाशों के हमले के वक्त उन्होंने अपने घर के दरवाजे तुरंत बंद कर दिए थे जिससे वारदात में उन्हें या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है।

नेमा ने बताया कि बदमाशों ने उनके घर के बरामदे में रखे गमलों, खिड़कियों और उनकी नेमप्लेट को नुकसान पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Handicapped miscreants attacked home of senior BJP leader in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे