हासन ने एमएनएम का घोषणापत्र जारी किया, गृहणियों के कौशल को विकसित करके उनके लिए आय का किया वादा

By भाषा | Updated: March 19, 2021 16:22 IST2021-03-19T16:22:16+5:302021-03-19T16:22:16+5:30

Haasan released MNM manifesto, promising income for housewives by developing their skills | हासन ने एमएनएम का घोषणापत्र जारी किया, गृहणियों के कौशल को विकसित करके उनके लिए आय का किया वादा

हासन ने एमएनएम का घोषणापत्र जारी किया, गृहणियों के कौशल को विकसित करके उनके लिए आय का किया वादा

कोयंबटूर, 19 मार्च मक्कल नीधि मय्यम प्रमुख और अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को यहां अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया और गृहणियों के कौशल को विकसित करके उनके लिए आय का वादा किया।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास जैसी पहलों से महिलाएं हर महीने 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक कमा सकती हैं और ‘‘इसलिए हम इसे गृहणियों के लिए मेहनताना कहते हैं, न कि उन्हें खैरात देना कहते हैं।’’

तमिलनाडु की प्रमुख पार्टियों सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ने कुछ दिनों पहले अपने घोषणापत्रों में परिवार की मुखिया महिला को 1,500 रुपये और 1,000 रुपये की मदद देने का वादा किया था।

हासन ने कहा कि गृहणियों को कमाने के उचित अवसर देने की योजना है और इसका मतलब उन्हें सरकारी खजाने से खैरात बांटना नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों से सरकार पर वित्तीय रूप से बोझ भी नहीं पड़ेगा और साथ ही महिलाएं अपने कौशल एवं काम से उचित पारिश्रमिक भी पा सकेंगी।

एमएनएम नेता ने अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि बिजली उत्पादन और वितरण निगम, परिवहन निगम जैसे सरकारी विभाग घाटे में हैं।

उन्होंने कहा कि परिवहन निगमों के कर्मचारियों को ‘शेयरधारक’ बनाकर सरकार द्वारा संचालित उद्यमों को लाभ में लाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haasan released MNM manifesto, promising income for housewives by developing their skills

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे