हासन ने ‘यूसूफ खान’ की प्रशंसा की, कहा कि भारतीय लोकतंत्र ‘बीमार’ है

By भाषा | Updated: December 15, 2020 00:31 IST2020-12-15T00:31:57+5:302020-12-15T00:31:57+5:30

Haasan praised Yusuf Khan, saying that Indian democracy is 'sick' | हासन ने ‘यूसूफ खान’ की प्रशंसा की, कहा कि भारतीय लोकतंत्र ‘बीमार’ है

हासन ने ‘यूसूफ खान’ की प्रशंसा की, कहा कि भारतीय लोकतंत्र ‘बीमार’ है

डिंडीगुल (तमिलनाडु), 14 दिसंबर मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने सोमवार को 18वीं सदी के बागी कमांडर मोहम्मद युसूफ खान की ‘अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई’ के लिए प्रशंसा की और आरोप लगाया कि भारतीय लोकतंत्र अब बीमार हो गया है।

खान उर्फ मरूदानयगम (1725-64) की प्रशंसा करते हुए हासन ने कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और षड्यंत्र के तहत उन्हें फांसी पर लटका दिया गया।

उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह ‘सिपाही विद्रोह से करीब सौ वर्ष पहले हुआ’ और अंग्रेजों के खिलाफ खान की लड़ाई स्वतंत्रता के लिए ‘पहला सिपाही विद्रोह’ है।

हासन ने मरूदानयगम के जीवन, उस समय पर एक फिल्म बनाना चाहा था लेकिन यह परवान नहीं चढ़ सका।

उन्होंने कहा कि एक और ‘आंदोलन’ शुरू होना चाहिए क्योंकि भारतीय लोकतंत्र बीमार हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भारतीय लोकतंत्र बीमार हो गया है।’’

हासन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने उन्हें टॉर्च लाइट का चुनाव चिह्न नहीं दिया था और इससे वह विचलित नहीं हुए।

इससे पहले मदुरै में उन्होंने कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बारे में नहीं बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haasan praised Yusuf Khan, saying that Indian democracy is 'sick'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे