हासन को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली, आराम के बाद चुनाव प्रचार फिर से शुरू करेंगे

By भाषा | Published: January 22, 2021 08:03 PM2021-01-22T20:03:06+5:302021-01-22T20:03:06+5:30

Haasan discharged from hospital after surgery, will resume election campaign after rest | हासन को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली, आराम के बाद चुनाव प्रचार फिर से शुरू करेंगे

हासन को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली, आराम के बाद चुनाव प्रचार फिर से शुरू करेंगे

चेन्नई, 22 जनवरी मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन को एक सर्जरी के बाद शुक्रवार को यहां एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह कुछ हफ्तों के आराम के बाद विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान फिर से शुरू करेंगे। यह जानकारी उनकी पार्टी की ओर से दी गई।

हासन ने अपने प्रचार अभियान का पहला चरण कुछ दिन पहले पूरा किया था। हासन को उनके दाहिने पैर की हड्डी के हल्के संक्रमण के सिलसिले में एक सर्जरी के लिए यहां श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल की एक बुलेटिन में कहा गया है कि एमएनएम प्रमुख की 19 जनवरी को एक सर्जरी की गई। वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि हासन को पूरी तरह से ठीक होने के लिए चिकित्सकीय सलाह दी गई है।

पार्टी की ओर जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुछ हफ्तों के आराम के बाद, हासन अपने चुनाव अभियान को फिर से शुरू करेंगे और एमएनएम के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके निवास पर उनसे मुलाकात की।

विधानसभा चुनाव अप्रैल या मई की शुरुआत में होने की संभावना है। एमएनएम प्रमुख ने दिसंबर में अपना प्रचार अभियान शुरू किया था और प्रचार अभियान के पहले चरण में तमिलनाडु के कई क्षेत्रों का दौरा किया।

हासन ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले कहा था कि कुछ साल पहले हुई एक दुर्घटना के कारण उन्हें पैर की एक सर्जरी करानी पड़ी थी और उन्हें एक अनुवर्ती सर्जरी करानी जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haasan discharged from hospital after surgery, will resume election campaign after rest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे