ग्वालियर नगर निगम का अधिकारी पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 28, 2020 21:22 IST2020-11-28T21:22:04+5:302020-11-28T21:22:04+5:30

Gwalior Municipal Corporation officer arrested taking bribe of five lakh rupees | ग्वालियर नगर निगम का अधिकारी पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्वालियर नगर निगम का अधिकारी पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्वालियर, 28 नवंबर मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शनिवार को ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर को एक बिल्डर से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घूस बिल्डर की जमीन पर निर्माण कार्य की अनुमति देने के एवज में मांगी गई थी।

ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज की शिकायत पर ग्वालियर नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि वर्मा द्वारा भारद्वाज की एक निर्माण परियोजना को मंजूरी देने के बदले में 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी। रिश्वत की राशि बाद में 25 लाख रुपये तय हुई और शनिवार को पांच लाख रुपये की पहली किश्त देने की बात तय की गयी।

सिंह ने बताया कि भारद्वाज की शिकायत के बाद योजनानुसार उसे पांच लाख रुपये की रिश्वत के साथ वर्मा की कार में भेजा गया और इशारा मिलते ही पुलिस के दल ने वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद वर्मा को विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन लाया गया । वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gwalior Municipal Corporation officer arrested taking bribe of five lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे