गुपकर गठबंधन ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में डीडीसी अध्यक्ष पद का चुनाव जीता

By भाषा | Updated: February 11, 2021 16:11 IST2021-02-11T16:11:01+5:302021-02-11T16:11:01+5:30

Gupkar alliance wins election as DDC President in Anantnag, Jammu Kashmir | गुपकर गठबंधन ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में डीडीसी अध्यक्ष पद का चुनाव जीता

गुपकर गठबंधन ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में डीडीसी अध्यक्ष पद का चुनाव जीता

श्रीनगर, 11 फरवरी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्ष पद के लिए बृहस्पतिवार को चुनाव हुआ, जिसमें गुपकर गठबंधन ने जीत हासिल की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गठबंधन में छह दल शामिल हैं। यह पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए (डीडीसी अध्यक्ष पद के लिए) चौथे चरण के चुनाव के तहत दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गठबंधन ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, दोनों ही पदों पर जीत दर्ज की। गठबंधन में नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी शामिल हैं।

गठबंधन ने नेकां उम्मीदवार को अध्यक्ष पद के लिए और पीडीपी उम्मीदवार को उपाध्यक्ष पद के लिए इस चुनाव में उतारा था।

कुलगाम, गंदेरबल और पुलवामा के बाद गठबंधन ने अध्यक्ष पद पर यह चौथी जीत दर्ज की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gupkar alliance wins election as DDC President in Anantnag, Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे