गुजरात का बकाया कर्ज 3,15,455 करोड़ रुपये, जीएसडीपी का करीब 19 फीसदी : कैग
By भाषा | Updated: September 28, 2021 23:35 IST2021-09-28T23:35:31+5:302021-09-28T23:35:31+5:30

गुजरात का बकाया कर्ज 3,15,455 करोड़ रुपये, जीएसडीपी का करीब 19 फीसदी : कैग
गांधीनगर, 28 सितंबर गुजरात विधानसभा में मंगलवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की राज्य वित्त लेखा रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें बताया गया कि 2019-20 के लिए राज्य का बकाया कर्ज 3,15,455 करोड़ रुपये था।
हालांकि, कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 3,15,455 करोड़ रुपये का कर्ज सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 18.96 फीसदी रहा, जो 14वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित 25.76 फीसदी की सीमा के भीतर हैं रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-16 में ऋण, जीएसडीपी का 21.49 फीसदी था।
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य का कुल कर्ज 2015-16 में 2,21,090 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 में 3,15,455 करोड़ रुपये हो गया, जो चार साल में 94,365 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्शाता है।
उसके मुताबिक, 2019-20 के दौरान गुजरात की प्रति व्यक्ति आय 2,54,789 रुपये रही जोकि राष्ट्रीय औसत 1,51,677 रुपये से अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।