गुजरात में कोरोना संक्रमण के 10,990 मामले सामने आए, 118 संक्रमितों की मौत

By भाषा | Updated: May 11, 2021 23:13 IST2021-05-11T23:13:25+5:302021-05-11T23:13:25+5:30

Gujarat reported 10,990 cases of corona infection, death of 118 infected | गुजरात में कोरोना संक्रमण के 10,990 मामले सामने आए, 118 संक्रमितों की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 10,990 मामले सामने आए, 118 संक्रमितों की मौत

अहमदाबाद, 11 मई गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,990 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,03,594 हो गई जबकि 118 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8,629 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही।

विभाग ने कहा कि एक दिन में सबसे अधिक 15,198 लोगों के छुट्टी दिये जाने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,63,133 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 80.04 प्रतिशत हो गई है।

विभाग ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,31,832 रह गई है। पांच मई के बाद से उपचाराधीन रोगियों की संख्या में अच्छी खासी गिरावट देखी गई है। उस दिन उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,48,124 थी।

गुजरात में मंगलवार को कुल 2,18,513 लोगों को टीकों की खुराकें दी गईं। राज्य में अब तक 1,43,79,365 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat reported 10,990 cases of corona infection, death of 118 infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे