गुजरात: पुलिस थाना परिसर में मिले मानव कंकाल के अवशेष

By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:32 IST2021-03-22T16:32:11+5:302021-03-22T16:32:11+5:30

Gujarat: remains of human skeleton found in police station premises | गुजरात: पुलिस थाना परिसर में मिले मानव कंकाल के अवशेष

गुजरात: पुलिस थाना परिसर में मिले मानव कंकाल के अवशेष

सूरत (गुजरात) 22 मार्च गुजरात में सफाई अभियान के दौरान पुलिस थाने के परिसर में एक मानव कंकाल के अवशेष बरामद हुए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘‘ रविवार की दोपहर को, खटोदरा थाना परिसर से ‘क्रेन’ की मदद से, जब जब्त किए गए वाहन हटाए जा रहे थे, तक एक मानव कंकाल के अवशेष बरामद हुए।’’

उन्होंने बताया कि यहां करीब दो साल बाद सफाई अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि अवशेष में कपाल और कंकाल का निचला हिस्सा शामिल है जो तीन से चार साल पुराना प्रतीत होता है।

फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम जांच कर रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: remains of human skeleton found in police station premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे