गुजरात: 2021 के पहले दिन जान गंवाने वाले व्यक्ति के अंग दान किये गए

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:28 IST2021-01-03T20:28:00+5:302021-01-03T20:28:00+5:30

Gujarat: Organized person's body donated on first day of 2021 | गुजरात: 2021 के पहले दिन जान गंवाने वाले व्यक्ति के अंग दान किये गए

गुजरात: 2021 के पहले दिन जान गंवाने वाले व्यक्ति के अंग दान किये गए

सूरत, तीन जनवरी नववर्ष के पहले दिन जान गंवाने वाले सूरत के एक कारोबारी के अंगों को उनके परिजन की अनुमति के बाद दान कर दिया गया, जिससे कई लोगों को जीने का सहारा मिल गया। इस प्रक्रिया में शामिल एनजीओ ने रविवार को यह जानकारी दी।

'डोनेट लाइफ' एनजीओ के एक पदाधिकारी ने कहा कि 30 दिसंबर को मोटरसाइकिल से गिरने के बाद विष्णुभाई पटेल (57) को ब्रेन हेमरेज हुआ था और एक जनवरी को महावीर ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डैड घोषित कर दिया, जिसके बाद उनके परिवार की अनुमति से उनके हृदय, गुर्दे, फेफड़े, जिगर और कॉर्निया को दान कर दिया गया।

पदाधिकारी ने कहा, ''उनके हृदय और फेफड़ों को चेन्नई में दो मरीजों में प्रतिरोपित कर दिया गया। लगभग 1,618 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अंगों को सूरत से चेन्नई ले जाया गया। उनके जिगर को अहमदाबाद के खेड़ा में गुर्दा रोग एवं अनुसंधान केन्द्र (आईकेडीआरसी) में एक व्यक्ति में प्रतिरोपित कर दिया गया। उनके कॉर्निया को लोक दृष्टि चक्षु बैंक को दान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Organized person's body donated on first day of 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे