गुजरात : आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू के समय में 31 जुलाई से एक घंटे की ढील

By भाषा | Updated: July 28, 2021 23:17 IST2021-07-28T23:17:15+5:302021-07-28T23:17:15+5:30

Gujarat: One hour relaxation in night curfew in eight major cities from July 31 | गुजरात : आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू के समय में 31 जुलाई से एक घंटे की ढील

गुजरात : आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू के समय में 31 जुलाई से एक घंटे की ढील

अहमदाबाद, 28 जुलाई कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में गिरावट को देखते हुए गुजरात सरकार ने आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू के समय में 31 जुलाई से एक घंटे की ढील देने का फैसला किया है।

राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर आगामी गणेश उत्सव मनाने की भी इजाजत दे दी गयी है।

फिलहाल अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच रात का कर्फ्यू लागू रहता है। लेकिन 31 जुलाई से इन शहरों में रात का कर्फ्यू 11 बजे से सुबह छह बजे तक होगा।

गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: One hour relaxation in night curfew in eight major cities from July 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे