अहमदाबाद: ऑटो-रिक्शा चालक के घर जाकर सीएम केजरीवाल ने खाया खाना, भाजपा ने बताया कलाकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2022 08:09 IST2022-09-13T07:30:09+5:302022-09-13T08:09:33+5:30

आपको बता दें कि ऑटो-रिक्शा चालक के घर जाने से पहले सीएम केजरीवाल की सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर एक पांच सितारा होटल के बाहर कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम केजरीवाल अपने साथ कोई पुलिस नहीं ले जाना चाहते थे।

gujarat news Ahmedabad CM Kejriwal ate food at auto-rickshaw driver house BJP told artist viral video | अहमदाबाद: ऑटो-रिक्शा चालक के घर जाकर सीएम केजरीवाल ने खाया खाना, भाजपा ने बताया कलाकार

फोटो सोर्स: Twitter @AAPGujarat

Highlightsसीएम केजरीवाल ने अहमदाबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक के घर जाकर खाना खाया है। चालक के घर जाने से पहले सुरक्षा को लेकर सीएम केजरीवाल की पुलिस से तीखी बहस भी हुई थी। वहीं ऑटो-रिक्शा चालक के घर खाना खाने जाने पर भाजपा ने सीएम केजरीवाल को एक कलाकार कहा है।

गांधीनगर: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात अहमदाबाद में एक ऑटो-रिक्शा चालक का निमंत्रण स्वीकार कर उसके घर जाकर रात का भोजन किया। लेकिन, इससे पहले सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपने होटल के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ काफी तीखी बहस भी हुई। 

भाजपा ने कहा सीएम केजरीवाल को “अभिनेता”

केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ ऑटो-रिक्शा में सवार होकर उसके घर गए और वहां रात्रिभोज किया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया और उन्हें “अभिनेता” करार दिया। 

क्या है पूरा मामला

ऑटो-रिक्शा चालक के घर जाने से पहले केजरीवाल की सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर एक पांच सितारा होटल के बाहर कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं थे। केजरीवाल इसी होटल में ठहरे हुए हैं। 

आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आप के अभियान के तहत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए केजरीवाल ने दोपहर के समय अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया। 

ऑटो-रिक्शा में बैठकर सीएम केजरीवाल गए चालक के घर

केजरीवाल के संबोधन के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले विक्रम दंतानी नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनसे अनुरोध किया कि वह उसके घर पर रात का खाना खाएं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत ‘हां’ में जवाब दिया। 

जब केजरीवाल ने उनसे उन्हें अपने होटल से लेने और अपने ऑटो-रिक्शा में अपने घर ले जाने का आग्रह किया तो दंतानी मान गए। आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया और पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी भी केजरीवाल के साथ दंतानी के ऑटो-रिक्शा में बैठकर उसके घर गए। 

ऑटो के साथ गया पुलिस वाला

सुरक्षा प्रोटोकॉल पर बहस के बाद, एक पुलिस अधिकारी ऑटो-रिक्शा चालक के पास बैठ गया, जबकि पुलिस के दो वाहन ऑटो-रिक्शा के साथ चल रहे थे। केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं ने दंतानी के घर में फर्श पर बैठकर खाना खाया। 

आपको बता दें कि ऑटो-रिक्शा चालक के घर जाने से पहले सीएम केजरीवाल की सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर एक पांच सितारा होटल के बाहर कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम केजरीवाल अपने साथ कोई पुलिस नहीं ले जाना चाहते थे। 

Web Title: gujarat news Ahmedabad CM Kejriwal ate food at auto-rickshaw driver house BJP told artist viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे