गुजरात: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों की तलाशी ली

By भाषा | Updated: September 8, 2021 22:15 IST2021-09-08T22:15:22+5:302021-09-08T22:15:22+5:30

Gujarat: Income Tax Department searches premises of real estate company | गुजरात: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों की तलाशी ली

गुजरात: आयकर विभाग ने रियल एस्टेट कंपनी के परिसरों की तलाशी ली

अहमदाबाद, आठ सितंबर गुजरात में आयकर विभाग ने बुधवार को मीडिया एवं रियल एस्टेट कंपनी 'संभव ग्रुप' और कंपनी से जुड़े दो दलालों के परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान शुरू किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग के 100 अधिकारियों की एक टीम ने 20 परिसरों में तलाशी व जब्ती अभियान शुरू किया, जिसमें संभव ग्रुप की रियल एस्टेट फर्म से जुड़े प्रमुख लोगों और दो रियल एस्टेट दलालों योगेश पुजारा और दीपक ठक्कर के आवास शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान सुबह करीब छह बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में शुरू किया गया और यह अभी कई दिनों तक जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि कर संबंधी गड़बड़ी का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।

संभव ग्रुप मीडिया और प्रकाशन व्यवसाय में भी है जिसका एक गुजराती समाचार चैनल है, हालांकि, विभाग का अभियान कंपनी के रियल एस्टेट व्यवसाय तक ही सीमित है।

हालांकि, वर्तमान चैनल प्रमुख हेमंत गोलानी ने दावा किया कि वीटीवी न्यूज के परिसरों में भी छापेमारी की जा रही है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इसकी रियल एस्टेट शाखा - नीला इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड- '' संभव ग्रुप ऑफ कंपनीज की प्रमुख इकाई'' है।

संभव ग्रुप, गुजराती न्यूज चैनल वीटीवी न्यूज, अभियान मैगजीन, सांध्य अखबार संभव मेट्रो और रेडियो स्टेशन टॉप एफएम का भी संचालन करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Income Tax Department searches premises of real estate company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे