गुजरात सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया

By भाषा | Updated: June 10, 2021 00:04 IST2021-06-10T00:04:52+5:302021-06-10T00:04:52+5:30

Gujarat government transfers 21 IAS officers | गुजरात सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया

गुजरात सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया

अहमदाबाद, नौ जून गुजरात सरकार ने बुधवार को राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पंकज कुमार समेत 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

कुमार को अब गृह विभाग का प्रभार दिया गया है।

1986 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार पिछले कुछ महीनों से गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

राज्य सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की एक अधिसूचना में कहा गया कि अब कुमार को गृह विभाग का एसीएस बनाया गया है।

वर्तमान में श्रम और रोजगार के एसीएस के रूप में कार्यरत 1986 बैच के एक अन्य अधिकारी विपुल मित्रा को पंचायत, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग में एसीएस के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

मित्रा ए के राकेश का स्थान लेंगे। राकेश को जीएडी का एसीएस बनाया गया हौ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government transfers 21 IAS officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे