गुजरात सरकार ने ममता दिवस के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान किया निलंबित

By भाषा | Updated: July 14, 2021 14:36 IST2021-07-14T14:36:15+5:302021-07-14T14:36:15+5:30

gujarat government suspends kovid 19 vaccination campaign for mamta day | गुजरात सरकार ने ममता दिवस के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान किया निलंबित

गुजरात सरकार ने ममता दिवस के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान किया निलंबित

अहमदाबाद, 14 जुलाई गुजरात सरकार ने ममता दिवस के मद्देनजर बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान निलंबित कर दिया है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और शिशुओं के वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम हिस्से के रूप में यह ममता दिवस मनाया जा रहा है।

यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब ममता दिवस के कारण बुधवार को कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान निलंबित किया गया है।

ममता दिवस के दौरान स्वास्थ्य देखभाल कर्मी राज्य भर में गर्भवती महिलाओं की जांच करते हैं, उनका मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें आयरन तथा विटामिन की गोलियां मुहैया कराते हैं। स्वास्थ्य देखभाल कर्मी महिलाओं, बच्चों तथा शिशुओं को बीसीजी, पोलियो और रुबेला जैसे टीके भी लगाते हैं।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने कहा, ‘‘वैश्विक टीकाकरण कार्य्रक्रम के तहत ममता दिवस पर स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को दिए काम के मद्देनजर कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान आज निलंबित रहेगा।’’

बहरहाल राज्य सरकार ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस अभियान के तहत टीकाकरण हर बुधवार को निलंबित रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: gujarat government suspends kovid 19 vaccination campaign for mamta day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे