गुजरात: दलित दूल्हे को एक बार फिर घोड़ी पर चढ़ने से रोका, 10 के खिलाफ केस दर्ज
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: June 19, 2018 08:36 IST2018-06-19T08:29:34+5:302018-06-19T08:36:51+5:30
गांधीनगर के पारसा गांव में क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने एक दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोक दिया। दलित दूल्हे का नाम प्रशांत सोलंकी बताया जा रहा है जिसकी शादी रविवार को होनी थी। बारात के दौरान घोड़ी पर चढ़ते समय गांव के क्षत्रिय लोगों ने रोक दिया।

गुजरात: दलित दूल्हे को एक बार फिर घोड़ी पर चढ़ने से रोका, 10 के खिलाफ केस दर्ज
गांधीनगर, 19 जून। सरकार लाख कोशिश कर लें लेकिन देश में दलितों पर होने वाले अत्याचारों में अब तक अंकुश नहीं लगा है। मामला गुजरात के गांधीनगर का है जहां उच्च जाति के लोगों द्वारा दलितों पर अत्याचार का नया मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांधीनगर के पारसा गांव में क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने एक दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से रोक दिया।
यह भी पढ़ें: गुजरात-महाराष्ट्र में दलित लड़कों की पिटाई के बाद धधकी राजनीति, राहुल ने बीजेपी-आरएसएस को कहा 'मनुवादी'
दलित दूल्हे का नाम प्रशांत सोलंकी बताया जा रहा है जिसकी शादी रविवार को होनी थी। बारात निकलने के दौरान घोड़ी पर चढ़ते समय गांव के क्षत्रिय लोगों ने रोक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संभालते हुए दूल्हे की बारात निकलवाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दलित दूल्हा प्रशांत सोलंकी घोड़ी पर बैठा था और गांव में पूरे रीति रिवाज के साथ उसकी बारात निकल रही थी लेकिन यह नजारा देख गांव के क्षत्रिय भड़क गए और उन्होंने घोड़ी के मालिक को धमकी देकर भगा दिया।
यह भी पढ़ें: कुएं पर नहाने की वजह से दलित बच्चों को निर्वस्त्र कर पीटा, राहुल गांधी ने कहा- तिनकों के सहारे बचाई अस्मिता
गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने की खबर लगते ही क्षत्रिय वहां से भाग गए। पुलिस की सुरक्षा के बीच करीब 1 से 2 घंटे की देरी के बाद दूल्हे प्रशांत सोलंकी की बारात दोबारा निकाली गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: दलित किशोरी से रामलीला ग्राउंड में गैंगरेप, पुलिस ने कहा- पुष्टि होने पर दर्ज होगा मामला
इस मामले में गांव के अन्य दलित महेंद्र रावत ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी दलित को घोड़ी पर चढ़ने पर रोका हो इससे पहले करीब एक महीने पहले भी यहां दलित की बारात निकली थी लेकिन क्षत्रियों ने घोड़ी वाले की पिटाई की जिसके बाद से घोड़ी वाले सहमे हुए हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें