गुजरात: वडोदरा में रसायन फैक्टरी में बॉयलर फटने से चार की मौत, 11 घायल

By भाषा | Updated: December 24, 2021 15:15 IST2021-12-24T15:15:21+5:302021-12-24T15:15:21+5:30

Gujarat: Four killed, 11 injured in boiler explosion at chemical factory in Vadodara | गुजरात: वडोदरा में रसायन फैक्टरी में बॉयलर फटने से चार की मौत, 11 घायल

गुजरात: वडोदरा में रसायन फैक्टरी में बॉयलर फटने से चार की मौत, 11 घायल

वड़ोदरा, 24 दिसंबर गुजरात के वड़ोदरा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक रसायन फैक्टरी में शुक्रवार को बॉयलर फटने से चार साल की एक बच्ची और तीन अन्य की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 65 वर्षीय एक पुरुष, एक किशोर और 30 वर्षीय एक महिला भी शामिल है।

मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े नौ बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से चार को या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं उनमें श्रमिक के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे।

बलूच ने कहा, ‘‘चार लोगों की या तो जलने के कारण या विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Four killed, 11 injured in boiler explosion at chemical factory in Vadodara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे