गुजरात चुनाव: 2002 के दंगे में परिवार के 10 सदस्यों को खोने वाला व्यक्ति एआईएमआईएम में शामिल

By भाषा | Updated: February 9, 2021 01:40 IST2021-02-09T01:40:13+5:302021-02-09T01:40:13+5:30

Gujarat Election: A man who lost 10 family members in 2002 riots joins AIMIM | गुजरात चुनाव: 2002 के दंगे में परिवार के 10 सदस्यों को खोने वाला व्यक्ति एआईएमआईएम में शामिल

गुजरात चुनाव: 2002 के दंगे में परिवार के 10 सदस्यों को खोने वाला व्यक्ति एआईएमआईएम में शामिल

अहमदाबाद, आठ फरवरी गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगे में गुलबर्ग सोसायटी जनसंहार के दौरान अपने परिवार के 10 सदस्यों को खोने वाले व्यक्ति इम्तियाज खान पठान स्थानीय चुनाव से पहले एआईएमआईएम में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस पर दंगा पीड़ित परिवारों की मदद करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

पठान गुजरात में दंगा मामलों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने गवाही देने वाले अहम गवाह रहे हैं। वह और कई अन्य लोग ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबुलीवाला की मौजूदगी में असदुद्दीन ओवैसी नीत इस पार्टी में शामिल हो गए। यह पार्टी पहली बार गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ मिलकर अहमदाबाद और भरूच शहरों में चुनाव लड़ रही है।

गोधरा में ट्रेन जलने की घटना के बाद अहमदाबाद में गुलबर्ग सोसायटी पर एक भीड़ ने 28 फरवरी, 2002 को हमला कर दिया था और इसमें कांग्रेस के पूर्व सासंद एहसान जाफरी समेत 69 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Election: A man who lost 10 family members in 2002 riots joins AIMIM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे