जामनगर(गुजरात),14 जून गुजरात में जामनगर जिले की एक अदालत ने पास के एक अस्पताल में तोड़फोड़ करने के 14 साल पुराने मामले में भाजपा विधायक राघवजी पटेल और चार अन्य को सोमवार को बरी कर दिया।
यह घटना 10 अगरूत 2007 की है। मामले में निचली अदालत ने पटेल और चार अन्य को छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी।
पटेल के अधिवक्ता मनोज वकील ने बताया कि धरोल शहर स्थित द्वितीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश टी आर देसाई ने निचली अदालत के 10 अक्टूबर 2020 के आदेश के खिलाफ उनकी अपील स्वीकार कर ली और उन्हें संदेह का लाभ प्रदान किया।
घटना के वक्त पटेल जामनगर (ग्रामीण) सीट से कांग्रेस के विधायक थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।