गुजरात: हिंदुत्व पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा की बैठक में कांग्रेस और खुर्शीद की निंदा

By भाषा | Updated: November 17, 2021 23:03 IST2021-11-17T23:03:27+5:302021-11-17T23:03:27+5:30

Gujarat: Condemnation of Congress and Khurshid in BJP meeting for raising questions on Hindutva | गुजरात: हिंदुत्व पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा की बैठक में कांग्रेस और खुर्शीद की निंदा

गुजरात: हिंदुत्व पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा की बैठक में कांग्रेस और खुर्शीद की निंदा

अहमदाबाद, 17 नवंबर भाजपा की गुजरात इकाई ने बुधवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पारित एक राजनीतिक प्रस्ताव में हिंदुत्व पर निशाना साधने के लिये कांग्रेस की निंदा की। इसके अलावा आईएसआईएस तथा बोको हराम जैसे कट्टरपंथी जिहादी समूहों के साथ वैचारिक सिद्धांत की तुलना के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की कड़ी निंदा की।

संगठनात्मक मामलों और अगले साल के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए गांधीनगर में गुजरात भाजपा मुख्यालय में राज्य कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई थी।

सितंबर में भाजपा द्वारा अपने मुख्यमंत्री और अन्य सभी मंत्रियों को बदलने के बाद राज्य कार्यकारिणी की यह पहली बैठक थी।

बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है, ''देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव से पहले अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के तहत कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व को निशाना बना रही है। इसके एक नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदू धर्म की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से कर पूरे हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। प्रदेश भाजपा, कांग्रेस पार्टी की इस हिंदू विरोधी मानसिकता की कड़ी निंदा करती है।''

प्रस्ताव पार्टी नेता भरत बोघरा ने पेश किया था।

खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ''सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स'' में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी इस्लामी समूहों से की है। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को अलग-अलग अवधारणाएं बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Condemnation of Congress and Khurshid in BJP meeting for raising questions on Hindutva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे