नयी दिल्ली, 20 सितंबर गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को यहां उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बैठक की एक तस्वीर ट्वीट की है, जो उप-राष्ट्रपति निवास में हुई है।
पटेल ने बाद में ट्वीट किया, “नई दिल्ली में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू जी के साथ भेंट कर खुशी हुई।”
पिछले हफ्ते गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद पटेल पहली बार राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।