गुजरात: सहकारी समिति के अध्यक्ष को एसीबी ने 10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 18:01 IST2020-12-17T18:01:43+5:302020-12-17T18:01:43+5:30

Gujarat: Chairman of Co-operative Society arrested by ACB in Rs 10 crore corruption case | गुजरात: सहकारी समिति के अध्यक्ष को एसीबी ने 10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार

गुजरात: सहकारी समिति के अध्यक्ष को एसीबी ने 10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार

अहमदाबाद, 17 दिसंबर गुजरात भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने बृहस्पतिवार को खेड़ा जिले में एक सहकारी समिति के अध्यक्ष को कथित 10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने बताया कि गुजरात गौसेवा और गौचर विकास बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग कथित रूप से इस घोटाले में शामिल हैं।

एसीबी के अनुसार बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले साल कई प्रतिष्ठानों को कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये दिए और इनमें से 1.01 करोड़ रुपये का कोष आशापुरा मजूर कामदार सहकारी मंडली लिमिटेड के अध्यक्ष नरेंद्र वघेल को दिया गया। मंडली लिमिटेड खेड़ा जिले में स्थित सहकारी समिति है।

एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विस्तृत जांच के बाद इस मामले में शामिल होने के आरोप में बृहस्पतिवार को वघेल को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी ने नवंबर 2019 में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पशुपालन इकाई के गोसेवा बोर्ड के तत्कालीन सहायक निदेशक एस डी पटेल के खिलाफ 10.15 करोड़ रुपये मूल्य का कोष जारी करने के संबंध में मामला दर्ज किया था।

यह बोर्ड मवेशियों के चरने वाली जमीन में सुधार और गौशाला के ढाचों की मरम्मत संबंधित कई योजनाएं चलाती है। गांव पंचायत और गौशाला के मालिकों को इससे जुड़े कार्यों के संबंध में कोष हासिल करने के लिए बोर्ड के पास आवेदन देना होता है।

एसीबी ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष या वरिष्ठ अधिकारियों या फिर सरकार की मंजूरी के बिना ही पटेल ने इस तरह के 125 आवेदनों को स्वीकारते हुए 10.15 करोड़ रुपये मूल्य का कोष जारी कर दिया। पटेल फिलहाल निलंबित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Chairman of Co-operative Society arrested by ACB in Rs 10 crore corruption case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे