गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने पांचवीं सूची जारी कर छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया

By भाषा | Published: November 13, 2022 09:01 PM2022-11-13T21:01:45+5:302022-11-13T21:03:16+5:30

पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है। 

Gujarat Assembly Election 2022: Congress announces the names of six candidates by releasing the fifth list | गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने पांचवीं सूची जारी कर छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया

गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस ने पांचवीं सूची जारी कर छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया

Highlightsमोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया को मैदान पर उताराध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया और राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया को दिया टिकटवहीं गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई

नयी दिल्ली:कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को छह उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। राज्य में अगले महीने दो चरणों में चुनाव होने हैं। पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में मनहर पटेल का नाम शामिल हैं जिन्हें बाटोद से रमेश मेर की जगह टिकट दिया गया है। पार्टी अब तक 109 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। 

कांग्रेस ने चार नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी। कांग्रेस ने 10 नवंबर को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था। 

शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है। 

कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है। राज्य में भाजपा दो दशक से ज्यादा वक्त से सत्ता में है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Web Title: Gujarat Assembly Election 2022: Congress announces the names of six candidates by releasing the fifth list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे