गुजरात आप प्रमुख ने कहा, भाजपा के ‘‘गुंडों’’ ने मेरे घर के बाहर प्रदर्शन किया, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 3, 2021 23:09 IST2021-07-03T23:09:04+5:302021-07-03T23:09:04+5:30

Gujarat AAP chief said BJP's "goons" protested outside my house, case registered | गुजरात आप प्रमुख ने कहा, भाजपा के ‘‘गुंडों’’ ने मेरे घर के बाहर प्रदर्शन किया, मामला दर्ज

गुजरात आप प्रमुख ने कहा, भाजपा के ‘‘गुंडों’’ ने मेरे घर के बाहर प्रदर्शन किया, मामला दर्ज

सूरत, तीन जुलाई पुलिस ने कहा कि सात अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने और सूरत में उनके आवासीय परिसर के सदस्यों को कथित रूप से धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अमरोली थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

इटालिया ने प्रदर्शनकारियों को ‘‘भाजपा के गुंडे’’ कहा, जिन्होंने उनकी अनुपस्थिति में उनकी मां और बहन को धमकाया।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि परिवार के सदस्यों को धमकाने की ऐसी ‘‘गंदी राजनीति बिलकुल गलत’’ है और गुजरात के लोगों द्वारा इसकी निंदा की जाएगी।

इटालिया ने कहा, ‘‘भाजपा के गुंडे मेरे घर पहुंचे और सोसाइटी में हंगामा किया तथा हाथापाई भी की। वे अब मेरे परिवार को बीच में ला रहे हैं, जिससे मैं दुखी हूं।’’

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में यह क्या हो रहा है? परिवार के सदस्यों, खासकर महिलाओं को इस तरह से धमकाना, बिलकुल गलत है। गुजरात के लोग शांतिप्रिय और अहिंसक हैं। उन्हें इस तरह की गंदी राजनीति बिलकुल पसंद नहीं है।’’

भाजपा की सूरत इकाई ने आरोपों का खंडन किया। पार्टी प्रवक्ता एवं पूर्व महापौर जगदीश पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी इस घटना में किसी भी तरह से शामिल नहीं है।

उन्होंने कहा कि मामले में जवाबी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और आगे की जांच पुलिस को करनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat AAP chief said BJP's "goons" protested outside my house, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे