गुजरात: बारिश की वजह से 18 सड़कें बंद, अगले चार दिन में और बारिश की संभावना

By भाषा | Updated: September 10, 2021 18:28 IST2021-09-10T18:28:35+5:302021-09-10T18:28:35+5:30

Gujarat: 18 roads closed due to rain, more rain likely in next four days | गुजरात: बारिश की वजह से 18 सड़कें बंद, अगले चार दिन में और बारिश की संभावना

गुजरात: बारिश की वजह से 18 सड़कें बंद, अगले चार दिन में और बारिश की संभावना

अहमदाबाद, 10 सितंबर गुजरात के कई इलाकों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से जलजमाव और क्षति के मद्देनजर दो राज्य राजमार्गों समेत 18 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारत मौसम विभाग विभाग (आईएमडी) ने दिन में जारी अपने पूर्वानुमान में अगले चार दिनों में गुजरात के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है और उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के इलाकों में इस दौरान भारी से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है।

एसईओसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अमरेली और पोरबंदर जिलों से गुजरने वाले दो राज्य राजमार्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 पंचायत सड़कों को जलजमाव और बारिश से पहुंची क्षति की वजह से शुक्रवार को बंद कर दिया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के उत्तरी हिस्से में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह छह बजे तक भारी से मध्यम बारिश हुई। वहीं साबरकांठा के तालोद तालुका में सबसे ज्यादा 92 मिलीमीटर बारिश हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: 18 roads closed due to rain, more rain likely in next four days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे