Wrestlers Protest: किसानों के एक जत्थे ने जंतर-मंतर पर तोड़े पुलिस बैरिकेड्स, लगाए सरकार विरोधी नारे, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: May 8, 2023 02:39 PM2023-05-08T14:39:20+5:302023-05-08T15:05:43+5:30

जारी वीडियो में यह देखा गया है कि किसानों के एक जत्थे ने पुलिस बैरिकेड्स को नुकसान पहुंचाया है और सरकार विरोधी नारे भी लगाए है।

group of farmers broke police barricades at Jantar Mantar Wrestlers Protest raised anti-government slogans video | Wrestlers Protest: किसानों के एक जत्थे ने जंतर-मंतर पर तोड़े पुलिस बैरिकेड्स, लगाए सरकार विरोधी नारे, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsआज 16वां दिन भी जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। ऐसे में इन्हें समर्थन देने के लिए किसानों का एक जत्था आज जंतर मंतर पर पहुंचा है। वे धरना स्थान पहुंचने के लिए रास्ते में लगे पुलिस बैरिकेड्स को भी तोड़ते हुए दिखाई दिए है।

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का धरना आज भी जारी है और इनके समर्थन में अब किसान भी आ गए है। सोमवार को किसानों का एक जत्था जंतर मंतर पर पहुंचा और पहलवानों के समर्थन में खड़ा हुआ है। लेकिन किसानों का जत्था आज जब जंतर मंतर पहुंचा तो उन्हें पुलिस बैरिकेड्स का सामना करना पड़ा जिसे किसानों ने नुकसान पहुंचाया और वहां जमकर तोड़पोड़ भी की है। 

इस दौरान किसानों द्वारा सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए है। यही नहीं वे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहे है और इसके विरोध में वे जंतर मंतर तक आए हैं। 

क्या दिखा वीडियो में 

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें किसानों के एक जत्थे को देखा जा सकता है जो जंतर मंतर पर लगे बैरिकेड्स को हटाते और उसे नुकसान पहुंचाते हुए देखा गया है। इस दौरान किसानों को झंड़ा लहराते है और नारे लगाते हुए भी देखा गया है। 

जारी वीडियो में युवा और बुजुर्ग किसानों को देखा गया है कि जो सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बैरिकेड्स को रास्ते से हटा रहे थे और उसके साथ तोड़फोड़ कर रहे थे। वे यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे किसान और पहलवान

जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है। ऐसे में आज के दिन पहलवानों को किसानों के एक जत्थे का साथ मिला है जो जंतर मंतर तक आए है। वे रास्ते में लगे पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए उसे नुकसान पहुंचाते है धरने के स्थान तक पहुंचे है। एक तरफ धरना दे रहे पहलवान जहां बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है वहीं धरने में शामिल हो रहे किसानों का भी यही कहना है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

इससे पहले रविवार को एसकेएम और खाप नेता भी धरने के स्थान पर पहुंचे थे और वहां पर मौजूद पहलवानों के समर्थन में खड़े रहने की बात कही थी। इस दौरान बातचीत करते हुए खाप नेता बार-बार कुरुक्षेत्र की लड़ाई की बात कह रहे थे। खाप नेताओं का कहना है कि जो बेटियां अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन करती है, उन बेटियों के सम्मान को भाजपा नेता ने ठेस पहुंचाी है। 
 

Web Title: group of farmers broke police barricades at Jantar Mantar Wrestlers Protest raised anti-government slogans video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे