तकनीकि गड़बड़ी के चलते DGCA ने इंडिगो और गोएयर के 11 विमानों के परिचालन पर लगाई रोक

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 12, 2018 11:34 PM2018-03-12T23:34:10+5:302018-03-12T23:39:32+5:30

डीजीसीए ने ऐसे इंडिगो एयरलाइंस के आठ जबकि 3 गोएयर के विमानों के परिचालन पर रोक लगाई है।

Ground 11 A-320 Neos with faulty Pratt engines immediately, DGCA tells IndiGo, GoAir | तकनीकि गड़बड़ी के चलते DGCA ने इंडिगो और गोएयर के 11 विमानों के परिचालन पर लगाई रोक

तकनीकि गड़बड़ी के चलते DGCA ने इंडिगो और गोएयर के 11 विमानों के परिचालन पर लगाई रोक

नई दिल्ली, 12 मार्च। विमानों में आ रही तकनीकि गड़बड़ी के चलते नागरिक विमानन महानिदेशालय ने बड़ा फैसले लेते हुए एक खास किस्म के इंजन वाले करीब 11 विमानों के परिचालन को एहतियान रोक दिया है। डीजीसीए ने जिन विमानों पर रोक लगाई है वे ए-320 नियो विमान बताए जा रहे हैं। इन विमानों में प्रैट एंड विटनी (पीडब्ल्यू) इंजन लगा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीसीए ने ऐसे इंडिगो एयरलाइंस के आठ जबकि 3 गोएयर के विमानों के परिचालन पर रोक लगाई है। इस मामले में डीजीसीए से एक बयान जारी कर कहा गया है कि सुरक्षा कारणों के चलते ऐसे सभी ए-320 नियो विमानों का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोका दिया गया है, जिनमें 450 से ज्यादा ईएसएन क्षमता वाले पीडब्ल्यू-1100 इंजन लगे हैं।

इसके अलावा डीजीसीए ने इंडिगो और गोएयर के विमानों के परिचालन में रोक के साथ ही दोनों एयरलाइंस कंपनियों को कहा है कि अगर उनके स्टॉक में और भी पीडब्ल्यू-1100 इंजन हैं, तो किसी भी सूरत में उनका उपयोग नहीं किया जाए।

बता दें कि कुछ समय पहले इंडिगो एयर लाइंस का एक ए-320 नियो विमान का एक इंजन बीच यात्रा में उड़ान के दौरान ही फेल हो गया था और विमान की अहमदाबाद में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी। हांलाकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि डीजीसीए द्वारा इन विमानों पर लगाई गई रोक कब तक हटेगी और इन विमानों को कब तक दुरुस्त कर लिया जाएगा। 

Web Title: Ground 11 A-320 Neos with faulty Pratt engines immediately, DGCA tells IndiGo, GoAir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे