कठुआ के मंदिर को निशाना बनाकर किया गया ग्रेनेड हमला, विस्फोट से अफरातफरी की स्थिति बनी

By भाषा | Updated: December 30, 2020 23:40 IST2020-12-30T23:40:13+5:302020-12-30T23:40:13+5:30

Grenade attack targeting Kathua temple, explosion creates chaos | कठुआ के मंदिर को निशाना बनाकर किया गया ग्रेनेड हमला, विस्फोट से अफरातफरी की स्थिति बनी

कठुआ के मंदिर को निशाना बनाकर किया गया ग्रेनेड हमला, विस्फोट से अफरातफरी की स्थिति बनी

जम्मू, 30 दिसंबर आंतकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार शाम को एक मंदिर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। लेकिन इसका निशाना चूक गया और यह थोड़ी दूर जाकर फटा, जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू में शांति को प्रभावित करने के मकसद से पाकिस्तानी आकाओं की शह पर पुंछ एवं जम्मू जिलों में ग्रेनेड हमले की योजना को नाकाम करते हुए पुलिस ने हाल ही में आंतकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद यह हमला किया गया ।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, '' हीरानगर सेक्टर में देर शाम करीब 7:30 बजे एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया गया, जो निशाना बनाए गए स्थान से कुछ दूरी पर खुली जगह पर फटा। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।''

उन्होंने कहा कि इस हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकवादियों को दबोचने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grenade attack targeting Kathua temple, explosion creates chaos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे