राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब

By भाषा | Updated: December 23, 2020 11:38 IST2020-12-23T11:38:24+5:302020-12-23T11:38:24+5:30

Greater Noida air quality worst in National Capital Region | राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब

नोएडा, 23 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेटर नोएडा बुधवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। एनसीआर के पांचों प्रमुख शहरों गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद तथा दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति काफी खराब स्थिति में पहुंच गई है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को यहां के प्रमुख शहर डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं, जो कि काफी भयावह स्थिति है।

बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से एनसीआर में बुधवार सुबह धुंध छाई रही, जिसके वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (ग्रेप) लागू है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Greater Noida air quality worst in National Capital Region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे