पेगगास के ‘भारतीय ग्राहक’ का नाम सामने आने तक जासूसी के आरोपों को नकारेगी सरकार: चिदंबरम

By भाषा | Updated: July 27, 2021 11:31 IST2021-07-27T11:31:42+5:302021-07-27T11:31:42+5:30

Govt will deny espionage allegations till name of 'Indian customer' of Pegasus emerges: Chidambaram | पेगगास के ‘भारतीय ग्राहक’ का नाम सामने आने तक जासूसी के आरोपों को नकारेगी सरकार: चिदंबरम

पेगगास के ‘भारतीय ग्राहक’ का नाम सामने आने तक जासूसी के आरोपों को नकारेगी सरकार: चिदंबरम

नयी दिल्ली, 27 जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि सरकार तब तक जासूसी प्रकरण को नकारती रहेगी जब तक यह पता नहीं चल जाता कि इजरायली स्पाइवेयर पेगासस का ‘भारतीय ग्राहक’ कौन है।

उन्होंने यह भी कहा कि इसका खुलासा भी जल्द होगा कि यह स्पाइवेयर किसने खरीदा है।

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय ग्राहक कौन है? क्या यह भारत सरकार है? क्या भारत सरकार की कोई एजेंसी है? क्या यह निजी इकाई है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि ग्राहक के नाम का जल्द खुलासा होगा। तब तक सरकार जासूसी के आरोपों को नकारेगी।’’

पिछले सप्ताह कुछ मीडिया संगठनों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने कहा था कि भारत में पेगासस स्पाइवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की संभवत: निगरानी की गयी। इसमें दो मंत्री, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं के नंबर भी थे। सरकार इस मामले में विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt will deny espionage allegations till name of 'Indian customer' of Pegasus emerges: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे