जयपुर, 11 मई राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन, नियंत्रण व उपचार में राजनीतिक दलों द्वारा दिए जाने वाले योगदान के सम्बंध में चर्चा करने के लिए बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
राजभवन के बयान के अनुसार, यह बैठक बुधवार दोपहर आनलाइन होगी।
इसमें राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के प्रबंधन व उपचार आदि में राजनीतिक दलों के योगदान पर चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए राज्य में 10 मई प्रातः पांच बजे से 24 मई प्रातः पांच बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।