आजादी से पहले आजाद होने वाले देश के तीन जिलों के गांवों को आत्‍मनिर्भर बनाएगी सरकार : मस्‍त

By भाषा | Published: August 21, 2021 11:46 AM2021-08-21T11:46:58+5:302021-08-21T11:46:58+5:30

Government will make the villages of three districts of the country self-dependent before independence: Mast | आजादी से पहले आजाद होने वाले देश के तीन जिलों के गांवों को आत्‍मनिर्भर बनाएगी सरकार : मस्‍त

आजादी से पहले आजाद होने वाले देश के तीन जिलों के गांवों को आत्‍मनिर्भर बनाएगी सरकार : मस्‍त

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश की स्वतंत्रता से पहले आजाद होने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया, महाराष्ट्र के सातारा और पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिलों के 75-75 गांवों को केंद्र सरकार आत्मनिर्भर बनाएगी। मस्त ने शुक्रवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पिछले दिनों देश के आजाद होने से पहले आजादी पाने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया, महाराष्ट्र के सातारा और पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिलों के विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया था। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संसदीय बोर्ड के विमर्श पर इन तीनों जिलों के 75-75 गांवों को आत्मनिर्भर बनाने पर सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि इन चयनित गांवों में विकसित खेती, आर्गेनिक खेती, सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पेयजल, सुरक्षा और सबके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा। इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार धन उपलब्ध करायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will make the villages of three districts of the country self-dependent before independence: Mast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bharatiya Janata Party