सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण पर विशेषज्ञों के सुझावों का स्वागत किया

By भाषा | Published: June 11, 2021 08:22 PM2021-06-11T20:22:36+5:302021-06-11T20:22:36+5:30

Government welcomes experts' suggestions on COVID-19 vaccination | सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण पर विशेषज्ञों के सुझावों का स्वागत किया

सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण पर विशेषज्ञों के सुझावों का स्वागत किया

नयी दिल्ली, 11 जून केंद्र ने शुक्रवार को विशेषज्ञों के एक समूह की सिफारिश का स्वागत किया कि व्यापक स्तर पर, अव्यवस्थित और अधूरे टीकाकरण से वायरस के स्वरूप में बदलाव हो सकता है और जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं उन्हें टीके देने की जरूरत नहीं है। केंद्र ने कहा कि वह इन सुझावों पर विचार-विमर्श करेगा।

लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि जो लोग संक्रमित हो गए, उन्हें टीके देने की जरूरत नहीं है और व्यापक स्तर पर टीकाकरण के बजाए कमजोर और उन लोगों को टीके दिए जाएं जिनके स्वास्थ्य को खतरा अधिक है। इस विशेषज्ञ समूह में एम्स के डॉक्टर और कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्यबल के सदस्य भी हैं।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई प्रतिष्ठित संस्थानों के अलग-अलग महामारी विशेषज्ञों और अन्य विशेषज्ञों ने ये सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके सुझावों का स्वागत करते हैं और उनके साथ चर्चा करेंगे।’’ कोविड-19 से उबर चुके लोगों को टीका नहीं देने के सुझाव पर पॉल ने कहा कि भारत में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) इस बारे में फैसला करता है और यह फैसला, प्राप्त सुझावों, समीक्षा और विचार-विमर्श पर आधारित होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण से उबरने के तीन महीने के बाद टीका दिए जाने के संबंध में उपलब्ध आंकड़ों और अन्य तथ्यों पर गौर किया जाता है। अगर और आंकड़े उपलब्ध होते हैं तथा नए सुझाव आते हैं तो वे उस पर विचार-विमर्श करेंगे। यह एक गतिशील प्रक्रिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और दूसरे देशों में भी समय-समय पर कई फैसले बदले गए हैं। विज्ञान के तथ्यों के आधार पर निर्णय किए जाते हैं। ऐसे सुझावों पर विचार-विर्मश किया जाएगा।’’

इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन (आईपीएचए), इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडेमिऑलोजिस्ट (आईएई) के विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘देश में महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जरूरी है कि हमें इस चरण में सभी उम्र समूहों के लिए टीकाकरण शुरू करने के बजाए महामारी और संसाधन के संबंध में आंकड़ों के आधार पर इसका फैसला करना चाहिए।’’

विशेषज्ञों ने रिपोर्ट में कहा है, ‘‘सभी मोर्चे को एक साथ खोलने से मानव और अन्य संसाधनों की किल्लत हो जाएगी और आबादी स्तर पर इसके कम प्रभाव होंगे। व्यापक स्तर पर, अव्यवस्थित और अपूर्ण टीकाकरण से वायरस के नए स्वरूप का खतरा पैदा हो सकता हे। देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से फैले संक्रमण के मद्देनजर ऐसी स्थिति बन सकती है कि टीकाकरण की तुलना में युवा आबादी के स्वाभाविक तरीके से संक्रमित होने की रफ्तार ज्यादा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government welcomes experts' suggestions on COVID-19 vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे