महंगाई जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Published: November 23, 2021 07:22 PM2021-11-23T19:22:42+5:302021-11-23T19:22:42+5:30

Government trying to divert attention from real issues like inflation: Congress | महंगाई जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है सरकार: कांग्रेस

महंगाई जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 23 नवंबर कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ऐसे जरूरी विषयों से ध्यान भटकाने के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से तरह-तरह के मुद्दे लाए जाते हैं।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कपड़े पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को पांच से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने संबंधी एक खबर का हवाला देते हुए सरकार को निशाने पर लिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी में किया 140 प्रतिशत विकास, जारी है ‘अच्छे दिनों’ का पर्दाफ़ाश।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी के राज में ऐसा कुछ भी बचा नहीं, जिसको महंगा किया नहीं।आटा महंगा, मोबाइल का डाटा महंगा, जीवन बीमा महंगा, जीवन जीना महंगा, कपड़े महंगे, जूते महंगे, महंगी सब्जी-दाल।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि "बहुत हुई महंगाई की मार" का नारा देने वाले अब हर रोज जनता पर महंगाई का प्रहार कर रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज टमाटर और प्याज 100 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा में बिक रहे हैं। टमाटर और प्याज के दाम की यह स्थिति है कि मानो रसोई घर में धारा 144 लगी हो कि आप इनको चार से ज्यादा नहीं रख सकते। कई दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़ चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी-बड़ी बात करने वाले लोगों द्वारा तरह-तरह के मुद्दे सामने लाकर ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।’’

खेड़ा ने कहा, ‘‘सब्जियों के दाम, खाने के तेल के दाम और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही असली मुद्दे हैं। जनता महंगाई से परेशान है। हम इस जरूरी मुद्दे को उठाते रहेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि 2024 में जरूर बदलाव होगा।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया, ‘‘मोदी जी के साथ समस्या यह है कि उनको अपनी गलती का अहसास एक साल बाद होता है। फिर उस गलती को ढंकने के लिए नयी गलती करते हैं। सात साल से उनकी गलतियों का खामियाजा लोग बार-बार भुगत रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को उपचुनावों में थोड़ा बहुत समझ में आ गया है, आने वाले चुनावों में पूरी तरह समझ में आ जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government trying to divert attention from real issues like inflation: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे