गलवान से जुड़े वीडियो पर जवाब दे सरकार, चीन को जवाबदेह ठहराया जाए: कांग्रेस

By भाषा | Updated: October 15, 2021 19:52 IST2021-10-15T19:52:06+5:302021-10-15T19:52:06+5:30

Government should answer on the video related to Galvan, China should be held accountable: Congress | गलवान से जुड़े वीडियो पर जवाब दे सरकार, चीन को जवाबदेह ठहराया जाए: कांग्रेस

गलवान से जुड़े वीडियो पर जवाब दे सरकार, चीन को जवाबदेह ठहराया जाए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर कांग्रेस ने पिछले साल गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प से कथित तौर पर संबंद्ध एक वीडियो का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस विषय पर सरकार को जवाब देना चाहिए और प्रधानमंत्री को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चीन को ‘युद्ध अपराध’ के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन की ओर से जारी हृदय विदारक वीडियो कल हम सबने देखा। उस वीडियो पर सरकार की चुप्पी को लेकर हम सवाल उठाना चाहते हैं। उस वीडियो की सत्यता पर सरकार को आगे आकर जवाब देना चाहिए। अगर वह वीडियो सत्य है, तो यह बहुत ज्यादा ह्रदय विदारक तो है ही, बहुत गंभीर मुद्दा भी है क्योंकि यह युद्ध अपराध की श्रेणी में आएगा।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ चीन की हिम्मत कैसे हुई कि इस तरह के युद्ध अपराध की गतिविधियों में वह संलिप्त हुआ ? अगर सरकार इसे युद्ध अपराध की श्रेणी में शामिल घटना मानती है तो वह क्या कदम उठाएगी? क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें शामिल करना चाहिए?’’

खेड़ा ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इस विषय को ले जाया जाना चाहिए।’’

चीन की आक्रमकता और उसके साथ व्यापारिक संबंधों का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आपका (सरकार) चीन के प्रति जो रवैया है, आखिर इसका कारण क्या है, आप किस दबाव में हैं? सरकार ने कितनी ऊंची-ऊंची बातें की थीं , लेकिन 7 साल से जब भी मौका आता है, तो सिर्फ भाषण देना जानती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government should answer on the video related to Galvan, China should be held accountable: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे