जयपुर, नौ फरवरी राजस्थान सरकार ने छह परियोजनाओं को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत विशेष पैकेज के लिए सिफारिश की है।
एक बयान के अनुसार, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित एसईसी की 33वीं बैठक में सिफारिशें की गई थीं।
ये प्रस्ताव विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऊर्जा, वस्त्र और विनिर्माण क्षेत्र से है। इससे राज्य में 30,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह राज्य में 1.18 लाख करोड़ रुपये के निवेश के द्वार खोलेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राजस्थान उद्यम एकल खिड़की सक्षम और मंजूरी (संशोधन) अधिनियम 2020 के प्रावधानों के तहत निवेश बोर्ड का गठन किया गया है। यह निवेश बोर्ड के गठन के बाद पहली एसईसी बैठक थी। इन प्रस्तावों को अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नवगठित निवेश बोर्ड के समक्ष अंतिम निर्णय के लिये प्रस्तुत किया जाएगा।
बयान में बताया गया कि निवेशकों ने राज्य में निवेश के अवसरों और राज्य सरकार की नीतियों पर विश्वास जताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।