ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने तैयार किया पोर्टल

By भाषा | Updated: February 9, 2021 17:40 IST2021-02-09T17:40:46+5:302021-02-09T17:40:46+5:30

Government of India has prepared a portal for the protection of transgender rights | ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने तैयार किया पोर्टल

ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने तैयार किया पोर्टल

वाराणसी, नौ फरवरी ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने पोर्टल तैयार किया है जिसकी मदद से वे आसानी से अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

भारत सरकार द्वारा तैयार पोर्टल से ट्रांसजेंड के अधिकारों की रक्षा तथा सरकार द्वारा बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसजेंडर पहचानपत्र बनाने के लिए शासनादेश आया है।

उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा।

अधिकारी ने बताया कि हमेशा से ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज का हिस्सा बनने व पहचान के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है, अब इन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए व उनका पहचान पत्र जारी करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया है।

उन्होंने बताया कि पोर्टल जारी करने का उद्देश्य शासन प्रशासन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of India has prepared a portal for the protection of transgender rights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे