डाटा चोरी मामलाः मोदी सरकार ने फेसबुक को नोटिस किया जारी, सात अप्रैल तक मांगा जवाब

By भाषा | Published: March 29, 2018 03:34 AM2018-03-29T03:34:35+5:302018-03-29T03:34:35+5:30

इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) ने कहा कि फेसबुक डेटा चोरी होने के बारे में ब्योरा मांगा गया है और इस संदर्भ में कैंब्रिज एनालिटिका कोपहले एक नोटिस भेजा गया है।

Government issues notice to Facebook seeking details on data breach | डाटा चोरी मामलाः मोदी सरकार ने फेसबुक को नोटिस किया जारी, सात अप्रैल तक मांगा जवाब

डाटा चोरी मामलाः मोदी सरकार ने फेसबुक को नोटिस किया जारी, सात अप्रैल तक मांगा जवाब

नई दिल्ली, 29 मार्चः सरकार ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक को डेटा दुरुपयोग या चोरी मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फेसबुक से व्यक्तिगत आंकड़ों के दुरुपयोग को रोकने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को उठाए गए कदमों के बारे में पूछा गया है।

इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) ने कहा कि फेसबुक डेटा चोरी होने के बारे में ब्योरा मांगा गया है और इस संदर्भ में कैंब्रिज एनालिटिका कोपहले एक नोटिस भेजा गया है। ब्रिटेन की इस कंपनी पर फेसबुक के डेटा का चुनावों को प्रभावित करने में इस्तेमाल किये जाने संबंधी खबरें मीडिया में आई हैं। इन खबरों में कंपनी द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों पर सवाल खड़ा किया गया है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि डेटा चोरी के बारे में फेसबुक से और जानकारी लेने की जरूरत महसूस की गई है। इसी के अनुरूप 28 मार्च, 2018 को फेसबुक को इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने पत्र भेजकर जवाब मांगा गया है।

मंत्रालय ने कुल पांच सवाल पूछे हैं। इनमें एक सवाल यह है कि क्या कैंब्रिज एनालिटिका या किसी अन्य इकाई ने भारतीय मतदाताओं तथा प्रयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत आंकड़ों का दुरुपयोग किया है।

मंत्रालय ने सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी से पूछा है कि क्या कंपनी या उसकी उसकी फेसबुक आंकड़ों का इस्तेमाल करने वाली अन्य एजेंसियों ने पूर्व में भारतीय चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए किन्हीं अन्य इकाइयों को सेवाएं दी थीं। फेसबुक को इन सवालों का जवाब 7 अप्रैल, 2018 तक देने को कहा गया है।

Web Title: Government issues notice to Facebook seeking details on data breach

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे