Ghazipur Lok Sabha Seat: 'माफिया 'लाल बत्ती' लेकर घूमते थे, हर महीने 2-3 बड़े दंगे होते थे', सपा की सरकार पर पीएम मोदी का हमला
By धीरज मिश्रा | Updated: May 25, 2024 17:40 IST2024-05-25T17:35:53+5:302024-05-25T17:40:10+5:30
Ghazipur Lok Sabha Seat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया।

Photo credit twitter
Ghazipur Lok Sabha Seat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में पूर्व में रही सपा की सरकार पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि सपा शासन के तहत, माफिया 'लाल बत्ती' लेकर घूमते थे। वे खुली जीप में कानून को चुनौती देते थे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Ghazipur, PM Modi says, "Under the SP rule, mafia used to roam around with 'Lal Batti'. They used to challenge the law in open jeeps. They used to open fire at their nemesis. Riots were an identity of UP. Every month, there… pic.twitter.com/IxhxtBNfgQ
— ANI (@ANI) May 25, 2024
वे अपने दुश्मनों पर गोलियां चलाते थे। दंगे यूपी की पहचान थे। पीएम मोदी ने कहा कि सपा राज में हर महीने 2-3 बड़े दंगे होते थे। लेकिन, योगी सरकार में दंगे और दंगाई दोनों खत्म हो गए। सपा के शहजादे ने एक बार कहा था कि वे माफियाओं का प्रवेश रोकेंगे, लेकिन फिर वह जाकर माफियाओं के चरणों में बैठ गए और एसपी ने माफियाओं को पाला-पोसा और उन्हें टिकट दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण की लूट में एक साथ खड़े हैं। लेकिन ये मोदी इनके सामने सीना तानकर खड़ा है और मैं गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है, एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण मैं किसी हालत में उनको छीनने नहीं दूंगा। मैं धर्म के आधार पर खेल खेलने नहीं दूंगा।
वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है। अगर मेरी माताओं को बीमारी सहनी है तो इस बेटे का दिल्ली में बैठने का क्या मतलब है। इसलिए आपके इस बेटे ने तय किया कि अब गरीब को बीमारी में इलाज की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा।
आज आयुष्मान योजना करोड़ों परिवारों को मुसीबत में सहायता देता है। मोदी ने जो काम किए, उससे गरीब का जीवन बदला। सिर्फ 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये इसलिए हुआ कि आपके वोट ने मोदी को मजबूत किया।
पीएम ने कहा कि हमने 4 करोड़ परिवारों को पीएम आवास दिए। हमने 50 करोड़ गरीबों के बैंक में खाते खुलवाए।हमने हर गांव तक बिजली पहुंचाई, हम हर घर जल पहुंचा रहे हैं। आज किसी गरीब को इलाज के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी पड़ती है, क्योंकि आज उसके पास आयुष्मान कार्ड है।