जम्मू कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने को लेकर दृढ़ है सरकार : उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: October 24, 2021 18:01 IST2021-10-24T18:01:16+5:302021-10-24T18:01:16+5:30

Government is determined to ensure peace in J&K: Lt Governor | जम्मू कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने को लेकर दृढ़ है सरकार : उपराज्यपाल

जम्मू कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने को लेकर दृढ़ है सरकार : उपराज्यपाल

जम्मू, 24 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को हिंसा के लिए उकसाने वालों को रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार शांति सुनिश्चित करने को लेकर दृढ़ है।

सिन्हा ने एक जन रैली में ये टिप्पणियां की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। शाह अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द करने के बाद जम्मू कश्मीर के पहले दौरे पर आए हैं।

सिन्हा ने कहा कि कश्मीरी शरणार्थी ‘‘गंभीर समस्याओं’’ का सामना करते हैं और उनके प्रशासन ने इन्हें हल करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें 6,000 शिकायतें मिलीं और उनमें से 2,000 को हल कर लिया गया है तथा बाकी भी हल कर ली जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि कुछ लोग ‘‘हिंसा भड़काने के लिए कश्मीर के लोगों की भावनाओं को उकसाने की नापाक कोशिशें’’ कर रहे हैं।

उपराज्यपाल ने परेशानी खड़ी करने वाले लोगों को आगाह करते हुए कहा, ‘‘मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि दिल्ली में किसकी सरकार है और भारत का गृह मंत्री कौन है। सरकार शांति बनाए रखने की उम्मीद में सौदेबाजी में यकीन नहीं रखती लेकिन वह जम्मू कश्मीर में जमीन पर शांति बनाए रखने को लेकर दृढ़ है।’’

सिन्हा ने कहा कि सरकार शांति और यह सुनिश्चित करेगी कि जम्मू कश्मीर के लोगों की जिंदगी की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि जिस तरीके से केंद्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षा बैठक में हमें आश्वस्त किया है -मैं आपको पुन: आश्वस्त कर दूं कि इस केंद्र शासित प्रदेश के 1.25 करोड़ लोगों खासतौर से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करना हमारा प्रमुख कर्तव्य और जिम्मेदारी है।’’

उपराज्यपाल ने अकेले अक्टूबर में ही घाटी में 11 नागरिकों की हत्याओं का भी जिक्र किया है। मारे गए लोगों में पांच बिहार के मजदूर थे, जबकि दो शिक्षकों समेत तीन लोग कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is determined to ensure peace in J&K: Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे