सरकार ने निजी अस्पतालों, लैबों में सीटी-स्कैन, एक्स-रे की अधिकतम कीमतें तय की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 16:23 IST2021-05-07T16:23:01+5:302021-05-07T16:23:01+5:30

Government fixes maximum prices of CT-scan, X-ray in private hospitals, labs | सरकार ने निजी अस्पतालों, लैबों में सीटी-स्कैन, एक्स-रे की अधिकतम कीमतें तय की

सरकार ने निजी अस्पतालों, लैबों में सीटी-स्कैन, एक्स-रे की अधिकतम कीमतें तय की

बेंगलुरु, सात मई कर्नाटक सरकार ने निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में सीटी-स्कैन और डिजिटल एक्स-रे के शुल्क की अधिकतम सीमा क्रमश: 1500 रुपये और 250 रुपये तय करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर.के ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए सीटी-स्कैन और एक्स-रे लगातार आवश्यक होते जा रहे हैं।

सुधाकर ने कहा, “हमें शिकायतें मिली हैं कि कुछ अस्पताल एवं लैब बहुत ज्यादा कीमतें वसूल कर लोगों का शोषण कर रहे हैं।” साथ ही कहा कि सरकार का निर्णय इसपर रोक लगाने के लिए ही है।

मंत्री ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों और ज्यादा कीमतें वसूलने वाले अस्पतालों एवं लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल मुफ्त में सीटी-स्कैन और एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने लोगों से यहां सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government fixes maximum prices of CT-scan, X-ray in private hospitals, labs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे